पथरिया थाना क्षेत्र का अनोखा मामला, 10 साल बाद प्रेमी संग भागी महिला, बच्चों की सिसकियां और दीवार में सुराख छोड़ गई: NN81

Notification

×

Iklan

पथरिया थाना क्षेत्र का अनोखा मामला, 10 साल बाद प्रेमी संग भागी महिला, बच्चों की सिसकियां और दीवार में सुराख छोड़ गई: NN81

20/02/2025 | फ़रवरी 20, 2025 Last Updated 2025-02-19T19:31:42Z
    Share on

 Reported By: Mukesh Dubey

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99



पथरिया थाना क्षेत्र का अनोखा मामला, 10 साल बाद प्रेमी संग भागी महिला, बच्चों की सिसकियां और दीवार में सुराख छोड़ गई:

दमोह जिले के पथरिया में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। 10 साल की शादी, तीन मासूम बच्चे, 80 वर्षीय सास, और एक ऐसा भागने का तरीका, जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए! लेकिन दूसरा पक्ष परिवार की स्थिति और बदहाली को देख सहम जाता हैं और पूर्वजों की बातें याद आ जाती हैं। रोटी और बेटी का संबंध चिरपरिचित के यहां ही किया जाए तो बेहतर हैं। यदि पुलिस रिकॉर्ड पर नजर डाले तो सामने आता हैं कि जैन समाज के बहुतायात लोग अपने संबंध उड़ीसा के ग्रामीण क्षेत्रों में कर देते हैं। 10 से 15 वर्ष संबंध रखने के बाद भी वह भाग जाती हैं।


मामला कुछ यूं है…

घर के जेठ को संदेह हुआ कि बहु के कमरे में कोई अजनबी मौजूद है। दरवाजा खटखटाया, पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शक गहराया तो दरवाजे को बाहर से बंद कर पुलिस को बुला लिया। लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची, सारा नज़ारा बदल चुका था!


"दीवार में सुराख करके भाग गए!"

जी हां, दरवाजा खोलने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि प्रेमी-युगल दीवार में सुराख करके निकल चुके थे। पति नरेंद्र जैन का कहना है कि उन्हें शक पहले से था कि उनकी पत्नी किसी सत्यम चौहान नामक युवक से बात करती हैं, लेकिन यह तो किसी ने नहीं सोचा था कि मोहब्बत के लिए कोई घर की दीवार में सुराख कर अपने छोटे- छोटे बच्चों को छोड़कर भाग जाएंगे।


बच्चे बिलख रहे, सास का टूटा हाथ और मोहल्ले की चर्चा…

घर में हाहाकार मचा हुआ है। 80 वर्षीय सास का कहना है, "जो हुआ सो हुआ, पर बहू को अपने बच्चों का ख्याल करना चाहिए।" उनका एक हाथ टूटा हुआ है, और ऊपर से तीन बच्चों की जिम्मेदारी। 2 साल की बच्ची रातभर "मां-मां" चिल्लाती रहती हैं। उसे वापस आ जाना चाहिए।


पुलिस तलाश में जुटी

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस दीवार-तोड़ प्रेम कहानी के किरदारों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि नरेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई हैं।