Reported By: Aman Khan Inqulabi
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
राजगढ़- मूकबधिर बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के शिकंजे में, पुलिस का अभूतपूर्व मल्टी-स्टेट अभियान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में समन्वित प्रयास कर आरोपी को लिया हिरासत में:
तीन राज्यों के 9 जिलों में वृहद जांच और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया: उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, नीमच, जयपुर, प्रयागराज, भोपाल, विदिशा और सीहोर में लगातार तलाश और जांच की गई।
16 विशेष पुलिस टीमें की गई थीं तैनात: आरोपी को पकड़ने हेतु दिन-रात किए गए अथक प्रयास।
17 रेलवे स्टेशनों पर लगातार 6 दिनों तक छापेमारी कार्यवाही: उज्जैन, मक्सी, नागदा, अकोदिया, शाजापुर, शुजालपुर, रतलाम, नीमच, जयपुर, भोपाल, रानी कमलापति(हबीबगंज), विदिशा, गंजबासोदा, संत हिरदाराम नगर और प्रयागराज सहित विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया।
400+ घंटे के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच: आरोपी को तलाशने और चिन्हित करने लगातार 24 घंटे सीसीटीव्ही पर रखी गई कड़ी निगाह, हर सुराग को परखते हुए अपराधी तक पहुंचने का प्रयास किया गया।
418 संदिग्धों की जांच के बाद आरोपी पुलिस हिरासत में: नरसिंहगढ़ मंडी परिसर के 382 से ज्यादा हम्मालों से पूछताछ, साथ ही आसपास रहने वाले लोहार समाज के लोगों से भी गहन छानबीन के बाद असली अपराधी को चिन्हित कर पकड़ लिया गया।
मासूम को न्याय दिलाने की दिशा में राजगढ़ पुलिस टीम का बड़ा कदम: मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बालिका के लिए न्याय सुनिश्चित करने हेतु राजगढ़ पुलिस टीम ने नहीं छोड़ी है कोई कसर
राजगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल: राजगढ़ पुलिस बल की अटूट निष्ठा और समर्पण को दर्शाता यह सर्च ऑपरेशन, जो हर हाल में अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कानूनी प्रक्रिया जारी: आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कठोरतम दंड दिलाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
दरअसल मामला अत्यधिक संगीन और गंभीर किस्म का है विगत दिनों जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 03/02/2025 को पुलिस टीम को एक ऐसी सूचना प्राप्त हुई जिसे सुनकर हर कोई अचंभित रह गया। मामला एक मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बालिका के साथ दुष्कर्म से जुड़ा होने से पुलिस टीम सकते में आ गई और मामले की तह तक पहुंचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल ही एक विशेष टीम का गठन किया गया। फरियादी की सूचना पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 137(2),64(2)(K),65(2),332(ख) बीएनएस, 3/4,5(M)/6,5(K)/6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले के थानों में पदस्थ बेस्ट ऑफिसर्स और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों को अपराधी की तलाश हेतु लगाया गया
मामला अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र भाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम को एक्टिव किया गया। जिले के थानों में पदस्थ बेस्ट ऑफिसर्स और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों को अपराधी की तलाश हेतु लगाया गया। लगातार 16 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मामले में आरोपी रमेश खाती को विधिवत हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा इस तरह का कृत्य करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मामले में वांछित साक्षी विधिवत जप्त किए गए।
आरोपी रमेश खाती के ऊपर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी एक आदतन अपराधी है जो विगत कई सालों तक कारागार में भी रह चुका है।
आरोपी का नाम:- रमेश खाती पिता घासीराम खाती, उम्र 40 साल निवासी ग्राम बड़ी पोलाए चौकी, पोलाए थाना अवंतीपुर बड़ोदिया, जिला शाजापु