Reported By: Lalan Kumar Gupta
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 मरमा,बसेरा, धरमी, विशालपुर, से मरमा निवाशी सुदामा सिंह ने जनपद अध्यक्ष रामचंद्रपुर को हराया:
सुदामा सिंह भाजपा के पूर्व में बूथ सचिव भी रह चुके है,जो विधान सभा मे बहुत ही सक्रिय रूप से काम किए हैं। इनको पूरे जनताओं और वरिष्ट एवं युवा मोर्चा साथियों ने बढ़ चढ़ कर समर्थन दिया और इनके पक्ष में काम किया और पूर्व जनपद अध्यक्ष को हराकर जीत हासिल किया। सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र क्रमांक 14 से 8 उमीदवार थे सभी उम्मीदवार को परास्त करते हुए विजय हासिल किए अब क्षेत्र में जनता के उम्मीदों के मुताबिक काम करते हुए क्षेत्र का विकास करना है,सुदामा की जीत गांव में एक चर्चा का विषय बन गया है