Reported By: Anil Joshi
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
आध्यात्मिक शुद्धि की अनूठी पहल-केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध बंदियों के लिए गंगा जल स्रान का आयोजन:
दुर्ग, 25 फरवरी 2025/ प्रयागराज में महाकुंभ का माहौल भक्तिमय है और श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इसी बीच, छत्तीसगढ सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए राज्य की सभी जेलों में बंद कैदियों के लिए पुण्य अर्जन का अवसर दिया। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन बंदियों के लिए विशेष इंतजाम किया, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते। केंद्रीय जेल दुर्ग में अस्थायी घाट बनाकर त्रिवेणी संगम का जल लाया गया और कैदियों ने आस्था के साथ स्रान किया। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल मंगवाया गया। बंदियों ने श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया और जेल प्रशासन व राज्य सरकार का आभार जताया। जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि जो बंदी महाकुंभ में नहीं जा सकते, उनके लिए यह धार्मिक आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल से जेल का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।