Reported By: Mohammad Islam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पिड़ावा पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई 3 किलो 59 ग्राम गांजे के साथ आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार :
झालावाड़ ( राजस्थान)- पिड़ावा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सफलता हासिल की है थाना अधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धरोनिया तिराहे से एक तस्कर को 3 किलो 59 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जब्त दिए गए गांजे की कीमत लगभग 1 लाख। 60 हजार रुपए आंकी गई है
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान खारपा खुर्द निवासी गोविंद (30) के रूप में हुई है वहां बाबूलाल बागरी का पुत्र है पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का लगाने के लिए पूछताछ कर रही है साथ ही गंजे की खरीद फरोख्त में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है