ACB केजरीवाल के घर पूछताछ करने पहुंची, घर में एंट्री नहीं मिली तो ACB ने नोटिस भेजकर पूछे 5 सवाल : NN81

Notification

×

Iklan

ACB केजरीवाल के घर पूछताछ करने पहुंची, घर में एंट्री नहीं मिली तो ACB ने नोटिस भेजकर पूछे 5 सवाल : NN81

07/02/2025 | फ़रवरी 07, 2025 Last Updated 2025-02-07T12:36:56Z
    Share on

Reported By: NN81 @newsnation81tv

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


ACB केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची लेकिन एंट्री नहीं मिली,  ऐसे में ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर 5 सवाल पूछे हैं: 

अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है। अब इस मामले में ACB (एंटी करप्शन ब्रांच) की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची लेकिन उसे एंट्री नहीं मिली। ऐसे में ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेजा है 5 सवालों के जवाब देने को कहा है।


ACB को घर के अंदर नहीं जाने दिया गया

ACB की टीम को केजरीवाल के घर के अंदर नहीं जाने दिया गया इसके बाद ACB की टीम ने केजरीवाल को नोटिस भेजा है। इस मामले में एसीबी की तीन टीम गठित की गई है। इसमें एक टीम संजय सिंह से पूछताछ कर रही है। ACB ने अरविंद केजरीवाल से आज ही पूछताछ के लिए समय मांगा है। आम आदमी पार्टी की लीगल टीम ने कहा कि ACB की टीम ने नोटिस दिया है हम उसका लीगली जवाब देंगे। ACB ने केजरीवाल से ५ सवाल किए हैं और आज ही उनके जवाब भी मांगे हैं। 


केजरीवाल से पूछे गए ये सवाल

1. क्या एक्स पर पोस्ट किया गया ट्वीट  आपके द्वारा पोस्ट किया गया है या अन्यथा?
2. आम आदमी पार्टी के उन 16 MLA उम्मीदवारों की डिटेल जिन्हें रिश्वत की पेशकश को लेकर फोन कॉल आए।
3. रिश्वत की पेशकश के संबंध में उपरोक्त विधायकों से संपर्क करने वाले फोन नंबरों/व्यक्तियों की डिटेल। 
4. आम आदमी पार्टी के सदस्यों द्वारा विभिन्न मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए रिश्वत की पेशकश के दावे/आरोपों के समर्थन में साक्ष्य और प्रमाण
5. ये बताएं कि मीडिया/सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए जो दिल्ली के लोगों के बीच दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के समान है। 





LG ने दिया है जांच का आदेश

दरअसल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर उसके उम्मीदवारों को लालच देकर अपने पाले में करने का आरोप लगाया था। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को ACB को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। इसी के बाद एसीबी की टीम अपनी जांच के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी।