मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में आज कारनामा कर दिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अब से करीब 47 साल पुराना वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया : NN81

Notification

×

Iklan

मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में आज कारनामा कर दिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अब से करीब 47 साल पुराना वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया : NN81

10/02/2025 | फ़रवरी 10, 2025 Last Updated 2025-02-10T10:24:03Z
    Share on

Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


मैथ्यू ब्रीट्जके  ने पहले ही वनडे में 150 रन ठोक दिए: 

SA vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब है। इस बीच टीमों की तैयारी भी जारी है। पाकिस्तान में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा हालांकि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। पाकिस्तान में इस वक्त तीन टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपना होता है। आज वे साउथ अफ्रीका के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रहे थे और इसी में उन्होंने शानदार सेंचुरी लगा दी है। वे यहीं पर नहीं रुके उन्होंने वनडे में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। उन्होंने पहले ही वनडे में 150 रन ठोक दिए इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था। उन्होंने करीब 47 साल पुराना विश्व कीर्तिमान ध्वस्त कर दिय है। 


वनडे के लिए आज पहली बार मैदान पर उतरे

मैथ्यू ब्रीट्जके अभी नया नाम हैं वे साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट तो खेल चुके हैं लेकिन वनडे के लिए आज पहली बार मैदान पर उतरे। उन्हें कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ ओपनिंग का मौका मिला। हालांकि टेम्बा बावुमा केवल 20 रन बनाकर उस वक्त आउट हो गए जब टीम का स्कोर केवल 37 रन ही था। इसके बाद भी थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर विकेट जाते रहे लेकिन मैथ्यू ब्रीट्जके नहीं रुके। वे लगातार अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और इसके बाद डेब्यू में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। 


डेसमंड हेंस का 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

साल 1978 में जब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक डेसमेंड हेंस ने148 रनों की पारी खेली थी। तब का बना हुआ विश्व कीर्तिमान अब जाकर टूटा है। पहले तो कुछ धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए। हालांकि जैसे ही 150 रन बनाए उन्हें आउट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा। हालांकि इससे पहले उन्होंने 148 बॉल का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़ने का काम किया। ये पारी अपने आप में अद्भत थी जिसमें पहले ही मैच में एक तरह से मैथ्यू ब्रीट्जके छा गए।