Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दिल्ली में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है।
संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। बीजेपी हमेशा दूसरी पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखती है। बीजेपी ने महाराष्ट्र कर्नाटक मध्य प्रदेश उत्तराखंड अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराईं। क्या हमें उनसे सर्टिफिकेट चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं। हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है। हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसी को एक पत्र लिखा है। मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं। मैंने वो फोन नंबर दिया है जिससे आप नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली में सियासी उठापटक जारी है। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को भाजपा नेताओं ने फोन कर 15 करोड़ रुपये देने की बात कही है। इस मामले पर आज एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और आप नेता संजय सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की गई। इस बीच संजय सिंह ने अब भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।