Reported By: Sanjeev Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता हेतु छात्रों ने जन जागरण रैली निकाली :
गंजबासौदा 01/02/25 नगर में आज पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा रोहित काशवानी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत चौबे के निर्देशन में दोनों थाना प्रभारी थाना शहर बासौदा निरीक्षक योगेंद्र परमार थाना देहात बासौदा निरीक्षक हरिकिशन लोहिया एवं उपनिरीक्षक जय कुमार सिंह थाना शहर बासौदा द्वारा साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता हेतु एक रैली को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल थाना देहात से थाना बासौदा शहर तक निकली गई जिसमें स्कूल के समस्त छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहा जिन्हें साइबर सुरक्षा संबंधी एवं अभियान के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें सभी का सहयोग रहे एवं अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता अभियान की जानकारी पहुंच सके जिससे लोगों के साथ साइबर अपराध घटित ना हो सके इस संबंध में जागरूकता साइबर फ्रॉड के बचाव आदि जानकारी दी गई ।