Reported By: Sanjeev Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
प्राथमिक शाला में शिक्षकों की मनमानी समय पर नहीं खुल रहे स्कूल :
विदिशा 01/2/25 - जिले की तहसील लटेरी आनंदपुर क्षेत्र के झूकर उमरिया ग्राम का मामला है इस गांव में उन्नत प्राथमिक शाला शिक्षकों द्वारा कभी समय पर नहीं खोली जाती जब कभी शिक्षक 1:00 बजे या 2:00 बजे शाला को खोलकर 3:00 बजे बंद करके अपने-अपने घरों को रवाना हो जाते हैं जब जिला ब्यूरो ने तकरीबन 1:00 बजे जाकर प्राथमिक शाला को देखा तो विद्यालय में ताले डले मिले।
ग्राउंड में खेल रहे बच्चों ने बताया
जब बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि माटसाहब आए थे और विद्यालय बंद करके चले गए और हम लोग ग्राउंड में खेल रहे हैं जब जिला ब्यूरो ने बी ओ व बी आर सी को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इस प्रकार की लापरवाही उन्नत प्राथमिक शाला में देखी जा रही है बता दे शिक्षक व अधिकारियों को आला अधिकारियों का कोई डर नहीं है वह अपनी मनमानी में लगे हुए हैं और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ की जा रही है शासन प्रशासन को ध्यान देकर विद्यालय की व्यवस्थाओं को और समय पर स्कूल खुलवाने की व्यवस्था की जाना चाहिए परीक्षा का समय नजदीक है बच्चों को पढ़ाई अति आवश्यक है।