दमोह जिले क़े मगरोन थाना क्षेत्र में छत से गिरने से युवक कि मौत :NN81

Notification

×

Iklan

दमोह जिले क़े मगरोन थाना क्षेत्र में छत से गिरने से युवक कि मौत :NN81

05/02/2025 | फ़रवरी 05, 2025 Last Updated 2025-02-05T17:01:36Z
    Share on

 Reported By: Harshad Sahu 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  



छत से गिरने से युवक की मौत हो गई 

दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर चौकी में छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरुआत कर दी।

मृतक का नाम लक्ष्मण पटेल हैं, पिता का नाम हीरालाल पटेल उम्र 55 वर्ष, धूमा निवासी हैं बेटे कि मौत कि खबर से माँ- बाप का बुरा हाल हैं। इस घटना क़े बाद गाँव में शोक का माहौल हैं।