कलेक्टर ने परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर ने परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया : NN81

07/02/2025 | फ़रवरी 07, 2025 Last Updated 2025-02-07T15:38:00Z
    Share on

 Reported By: Sanjeev Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


कलेक्टर ने परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया: 

विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को नीमताल चौराहे पर स्थित एकीकृत शासकीय हाई स्कूल माधवगंज क्रमंाक एक में अचानक पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ नवमीं व ग्यारहवीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा का जायजा लिया है। शासकीय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत विषय की परीक्षा दी जा रही थी। कक्ष में पहुंचकर कलेक्टर ने अवलोकन किया।कलेक्टर श्री सिंह ने दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों से संवाद कर उनके अध्यापन कार्यो के संबंध में पूछताछ करते हुए परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स सांझा किए है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को बिना भय के हल करें। जिन प्रश्नो का उत्तर हमें सबसे अच्छी तरह से आता है उन्हें सबसे पहले हल करें। परीक्षा के दौरान खान-पान व स्वास्थ्य पर ध्यान देने के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक टिप्स दिए हैं।