Reported By: Mukesh Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सड़क सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की जागरूकता गतिविधियां , ट्रैफिक और स्वास्थ्य के नियमों के पालन पर दी जानकारी:
भोपाल: 31 जनवरी 2025 सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अंतर्गत संचालित गतिविधियों में स्वास्थ्य विभाग, भोपाल द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी के लिए जागरूकता गतिविधियां की गईं। भोपाल के व्यस्ततम रोशनपुरा क्षेत्र में इंटर्न चिकित्सकों और मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों और स्वास्थ्य संदेशों की जानकारी दी गई।
भारत में हर साल जनवरी माह में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है। इन मौतों को थोड़ी सी सावधानी रखकर कम किया जा सकता है । इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी इस अभियान में शामिल हुआ है। सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देकर इनके अनिवार्यतः पालन के लिए कहा गया।