Reported By: Ravikant Chaudhary, Abhishek Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मथुरा में तैनात डीपीआरओ काम के बदले ले रही थीं रिश्वत, लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने पकड़ कर ले गई अपने साथ:
मथुरा । जिले में पीसीएस महिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। हाईवे थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, पिछले कई दिनों से शिकायत की जा रही थी कि डीपीआरओ पीसीएस किरण चौधरी काम के बदले पैसे मांग रही हैं, शिकायतकर्ता ने लखनऊ की विजिलेंस टीम से संपर्क किया था, इसके बाद मंगलवार को मथुरा डीपीआरओ के निजी आवास पर विजिलेंस की टीम पहुंची और रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है, विजिलेंस टीम किरण चौधरी को टीम अपने साथ लखनऊ ले गई।
टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी के निजी आवास के पास जाल बिछा दिया
जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को लखनऊ विजिलेंस की टीम मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में पहुंची, टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी के निजी आवास के पास जाल बिछा दिया, इस दौरान जैसे ही डीपीआरओ ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली तुरंत विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया, इस दौरान टीम मे शामिल चार अधिकारियों ने किरण चौधरी के आवास की तलाशी ली तो लाखों रुपये नगदी भी मिली. फ़िलहाल मौके पर जिले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं.
शिकायतकर्ता ने लखनऊ में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने लखनऊ में जाकर मथुरा में तैनात डीपीआरओ किरण चौधरी के रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता के प्राथना पत्र पर लखनऊ विजिलेंस टीम ने आवास पर आकर कार्रवाई की है, किरण चौधरी जिले में पिछले तीन वर्षों से जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रणत पाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित में शिकायत की थी उसी शिकायत पर शासन ने कार्रवाई की है।