अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का कड़ा रुख : NN81

Notification

×

Iklan

अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का कड़ा रुख : NN81

04/02/2025 | फ़रवरी 04, 2025 Last Updated 2025-02-04T15:59:26Z
    Share on

Reported By: Sanjeev Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का कड़ा रुख

गंजबासौदा : नगर के शमीपस्त नटेरन थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस ने अपना रुख बदला थाना प्रशासन ने विभिन्न गांव के 6 से अधिक व्यक्तियों को गुंडा लिस्ट में शामिल किया है जिनके खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जैसे लड़ाई झगड़ा मार पीट अडी बाजी मर्डर शराब विक्रय अफीम गांजा चरस सहित आपराधिक मामले दर्ज हैं उन्हें गुंडा लिस्ट में शामिल किया गया है अपराधियों में निवासी महेंद्र धाकड़ नंदकिशोर सोनी आठ से पांच अपराधिक प्रकरण दर्ज है हसनपुर जाठोदा के विक्रम राजपूत और पैरवासा के अजहर खान के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज हैं खैराई निवासी अंकेश रघुवंशी के विरुद्ध तीन से चार अपराध दर्ज है ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गुंडा लिस्ट में शामिल किया। और उन्हें हिदायत दी गई है आगे अगर कोई अपराध किया गया तो उन्हें जिला बदल की कार्यवाही की जावेगी।