तमिलनाडु में अमित शाह की हुंकार- कोयंबटूर में रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि परिसीमन में दक्षिणी राज्यों के संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी : NN81

Notification

×

Iklan

तमिलनाडु में अमित शाह की हुंकार- कोयंबटूर में रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि परिसीमन में दक्षिणी राज्यों के संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी : NN81

26/02/2025 | फ़रवरी 26, 2025 Last Updated 2025-02-26T11:14:36Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


रैली में अमित शाह ने तमिलनाडु में सत्ताधारी DMK पार्टी पर जमकर निशाना साधा: 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर, तिरुवन्नमलाई और रामनाथपुरम में भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया। इसके बाद गृह मंत्री ने कोयंबटूर में रैली को संबोधित किया। रैली में अमित शाह ने तमिलनाडु में सत्ताधारी DMK पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मामले में डीएमके के सभी नेताओं के पास मास्टर डिग्री है। इसके साथ ही अमित शाह ने साफ कर दिया है कि लोकसभा के परिसीमन में किसी भी दक्षिणी राज्य के प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी। आइए जानते हैं कि अमित शाह ने और क्या कुछ कहा है। 


तमिलनाडु सहित किसी भी दक्षिणी राज्य में संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी -अमित शाह 

कोयंबटूर में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा परिसीमन पर कहा है कि तमिलनाडु सहित किसी भी दक्षिणी राज्य में संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट कर दिया है कि परिसीमन के बाद कोई भी दक्षिणी राज्य एक सीट भी नहीं गंवाएगा। बता दें कि राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने दावा किया था कि तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों पर लोकसभा में सीटें कम होनी की तलवार लटक रही है। अमित शाह ने रैली में डीएमके पर हमला बोलते हुए कहा कि तमिलनाडु के साथ अन्याय के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य को 508,337 करोड़ रुपये दिए हैं। अमित शाह ने कानून व्यवस्था को लेकर भी द्रमुक सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बम विस्फोट के मास्टरमाइंड की अंतिम यात्रा को सुरक्षा प्रदान की गई थी। 


शाह ने आरोप लगाया है कि राज्य में ड्रग माफिया को मादक पदार्थ बेचने की खुली छूट है

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रविरोधी प्रवृत्ति चरम पर है। शाह ने आरोप लगाया है कि राज्य में ड्रग माफिया को मादक पदार्थ बेचने की खुली छूट है और अवैध खनन माफिया यहां की राजनीति को भ्रष्ट बना रहे हैं। अमित शाह ने आगे ये भी कहा कि द्रमुक के सभी नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री है। अमित शाह ने कानून व्यवस्था को लेकर भी द्रमुक सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बम विस्फोट के मास्टरमाइंड की अंतिम यात्रा को सुरक्षा प्रदान की गई थी।


तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में NDA की सरकार बनेगी - अमित शाह 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु की जनता कई मुद्दों को लेकर नाराज है। शाह ने कहा कि उन्हें विश्ववास है कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि ये जीत महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की जीत से बड़ी होगी। बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे।