Reported By: Vinish Michael
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दिल दहला देने वाली घटना पुणे के स्वारगेट पुलिस स्टेशन इलाके की है, जहां शिवशाही के स्वारगेट बस स्टैंड पर एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया:
स्वारगेट,पुणे - पुणे को युवाओं का शहर भी कहा जाता है। ये शहर कभी नहीं सोता. ऐसा कहा जाता है कि पुणे रात में भी जागता है। लेकिन युवाओं के इस पुणे में सुबह-सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी. वह भी हमेशा भीड़भाड़ वाले स्वारगेट एसटी स्टैंड पर। एसटी, शिवशाही और शिवनेरी बसें यहां से विभिन्न जिलों के लिए प्रस्थान करती हैं। इसलिए यहां हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है। यहीं पर सुबह-सुबह बस पकड़ने आई एक युवती के साथ मारपीट की गई।
पुणे की शिवशाही बस में 26 साल की एक लड़की के साथ रेप की वीभत्स घटना सामने आई है. यह युवती पुणे से फलटण के लिए निकली थी. इसके लिए वह बस पकड़ने के लिए स्वारगेट आई थी। उस वक्त सुबह के 5.30 बजे थे. बताया जाता है कि उस वक्त खड़ी बस में दत्तात्रय रामदास गाडे नाम के शख्स ने उसके साथ रेप किया था. चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना हमेशा व्यस्त रहने वाले स्वारगेट एसटी स्टैंड पर हुई। बताया जा रहा है कि घटना आज 26 फरवरी सुबह 5.30 बजे की है. पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश कर रही है और एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह भयावह घटना पुणे के स्वारगेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई। पुणे पुलिस फरार आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे की तलाश कर रही है.