दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया है, कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है: NN81

Notification

×

Iklan

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया है, कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है: NN81

08/02/2025 | फ़रवरी 08, 2025 Last Updated 2025-02-08T10:44:27Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv

Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99    


दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की और कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है: 

नई दिल्लीः दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है। यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार 


भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए उनकी पार्टी की सरकार लगातार काम करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बीजेपी के हर कार्यकर्ता पर गर्व है जिन्होंने बहुत मेहनत की है और इस शानदार नतीजे तक पहुंचे हैं। हम और भी जोश से काम करेंगे और दिल्ली के शानदार लोगों की सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। पीएम ने कहा कि मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।  

pm modi tweet on delhi victory 


दिल्ली में 27 साल के बाद सरकार बनाएगी बीजेपी

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में बुरी तरह से हार हुई है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हार स्वीकार कर ली है। अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट जीत नहीं पाए। जबकि मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं।