किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी - नटेरन, जिला विदिशा : NN81

Notification

×

Iklan

किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी - नटेरन, जिला विदिशा : NN81

09/02/2025 | फ़रवरी 09, 2025 Last Updated 2025-02-09T05:23:55Z
    Share on

 Reported By: Mahendra Raghuvanshi

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


नटेरन तहसील में  किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी :

नटेरन, जिला विदिशा। नटेरन तहसील में तीसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा संजय  सागर बाह परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र छेत्र की नहरों लगातार 3 महीने नहर चलाते हो गई और टेल क्षेत्र में पानी की उपलब्धता नहीं हो पाई किसकी वजह से टेल क्षेत्र के किसान रावण खाईखेड़ा सेऊ मूडरा पीताम्बर मुड़री खैराई बेलनारा आदि ग्रामों के किसान तहसील प्रांगण में टेंट लगाकर बैठे हैं प्रशासन नटेरन एसडीएम तहसीलदार और पुलिस के विशेष प्रयास से आज नटेरन के ऊपर तक पानी आ पाया है किसानों को उम्मीद है कि यदि इसी तरह का प्रयास प्रशासन करता रहा तो एक-दो दिन में नटेरन टेल क्षेत्र में पानी पहुंच जाएगा किसान परेशान है और उम्मीद अब प्रशासन से ही लगाए हैं कि एक-दो दिन में जैसे ही पानी पहुंचता है हमारे खेत हरे-भरे हो जाएंगे शनिवार दिन में भी नटेरन तहसीलदार आनंद जैन नटेरन नायब तहसीलदार नटेरन पुलिस साथ में नेहर छेत्र पर दौरा करने दोपहर में पहुंचे और लगातार ऊपर के किसानों को समझाइस  देते रहे की नटेरन टेल क्षेत्र मे पानी हो जाने दो