Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
रात के अंधेरे में मुरम माफिया सक्रिय, दर्जनों ट्रैक्टर से किया जा रहा अवैध परिवहन और स्टॉक:
हटा, दमोह /- रात के अंधेरे में जारी है मुरम के अवैध उत्खनन का खेल,खनिज विभाग के उदासीन रवैये के कारण विना अनुमति व रॉयल्टी चुकाए लोग मुरम का उत्खनन कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं,अंगीठी ढाबा के समीप एक खेत से जेसीबी मशीन की मदद से दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर मुरम का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। मुरम का स्टॉक दमोह नाका पर स्थित नन्ना पैरवारा कंस्ट्रक्शन के ( प्लांट ) परिसर में किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन का खेल बदस्तूर जारी