मोबाईल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति से किया जा रहा है निराकरण: NN81

Notification

×

Iklan

मोबाईल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति से किया जा रहा है निराकरण: NN81

19/02/2025 | फ़रवरी 19, 2025 Last Updated 2025-02-19T18:25:59Z
    Share on

 Reported By: Jagdish rathour 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  



मोबाईल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति से किया जा रहा है निराकरण:

19 फरवरी 2025 गुना,कलेक्‍टर  किशोर कुमार कन्‍याल द्वारा प्रत्येक सप्ताह मोबाईल कोर्ट के माध्यम से तहसील अंतर्गत मौका का विवाद को निपटाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में आज मोबाइल कोर्ट के माध्‍यम से रास्‍ता संबंधी प्रकरण का निराकरण किया गया। आवेदक टुण्‍डाराम, कमरलाल, रमेश बाबू निवासी ग्राम मूढ़राखुर्द द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिया गया कि ग्राम भौरा में स्थित उसकी भूमि पर जाने हेतु शासकीय रास्‍ता खुलवाया जाये। आवेदकों के आवेदन पर विचार करते हुए अतिक्रामकों के विरूद्ध नोटिस जारी किये गये। नोटिस के बाद भी अतिक्रामकों द्वारा रास्‍ता नही खोला गया। प्रकरण को मोबाइल कोर्ट के तहत लिया जाकर आज राजस्‍व एवं पुलिस बल द्वारा प्रकरण का निराकरण करते हुए रास्‍ते को खुलवाया गया। मौके पर दोनों पक्षों द्वारा राजीनामा पर हस्‍ताक्षर किये गये एवं प्रकरण के निराकरण पर प्रशासन को धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया। 


इस दौरान तहसीलदार आरोन श्रीमति रूचि अग्रवाल, थाना प्रभारी श्री ऋतुराज कुशवाह, राजस्‍व निरीक्षक श्री मांगीलाल अहिरवार सहित पुलिस एवं राजस्‍व का अमला उपस्थित रहा। वही एक बार फिर हम लोगों के विश्वास पर खरा उतरा जिला प्रशासन