Reported By: Dilawar Khan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
खंडवा : रेलवे के कंट्रोलर के लापरवाही से डबल डेकर मालगाड़ी पहुंची खंडवा टला बड़ा हादसा:
खंडवा रेलवे के स्टेशन पर उसे समय अफरा तफरी मच गई जब आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से 264 AC कार डबल डेकर मालगाड़ी 147 KM गलत रेलवे ट्रैक से खंडवा पहुंची इस गंभीर लापरवाही से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ मालगाड़ी खंडवा स्टेशन पर आते खंबा क्रमांक 567/6A OHE लाइन से पहला डिब्बा चिपक गया जिससे पूरे सेक्शन की लाइन बंद हो गई सूचना मिलते ही GRP और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची OHE लाइन की हाइट का सर्वे करने पर पता चला की लाइन आगे और नीचे है इस घटनाक्रम में लगभग 5 घंटे के आस पास का समय लगा जलगांव से खंडवा की तरफ 18 रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी को हरी झडी दिखाकर आगे बढ़ता जाता रहा इस घटना से अन्य ट्रेनों की आज वहीं पर कोई असर नहीं पड़ा मालगाड़ी को वापस भुसावल की ओर रवाना किया गया सेंट्रल रेलवे ने जांच के आदेश जारी कर दिया है ll