थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में साइबर जागरूकता मीटिंग आयोजित - इंदौर : NN81

Notification

×

Iklan

थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में साइबर जागरूकता मीटिंग आयोजित - इंदौर : NN81

02/02/2025 | फ़रवरी 02, 2025 Last Updated 2025-02-04T08:35:58Z
    Share on

Reported By: Parag Agrawal 

Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99

 

थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में साइबर अपराधों को लेकर एक जागरूकता मीटिंग आयोजित की गई:

इंदौर, 2 फरवरी 2025 – थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में वाहेगुरु हॉस्टल, गुरुनानक कॉलोनी में साइबर अपराधों को लेकर एक जागरूकता मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में हॉस्टल की छात्राओं को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड और सोशल मीडिया से जुड़ी सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सब-इंस्पेक्टर सुदीप्ता श्रीवास्तव, थाना स्टाफ के ऋषिकेश रावत और जितेन सोलंकी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और छात्राओं को साइबर सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया। उन्होंने फिशिंग, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा और अनजान लिंक पर क्लिक करने के खतरों के बारे में विस्तार से बताया।


जागरूकता अभियान का उद्देश्य

इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराधों से सतर्क करना और डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देना था। पुलिस ने छात्राओं को किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि के बारे में तुरंत सूचना देने और साइबर हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने की सलाह दी।