मुखौटे बेचने वालों पर कोरबा पुलिस की कार्रवाई – 30 दुकानदारों से 3000 से अधिक मुखौटे जप्त: NN81

Notification

×

Iklan

मुखौटे बेचने वालों पर कोरबा पुलिस की कार्रवाई – 30 दुकानदारों से 3000 से अधिक मुखौटे जप्त: NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T15:49:15Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 



मुखौटे बेचने वालों पर कोरबा पुलिस की  कार्रवाई – 30 दुकानदारों से 3000 से अधिक मुखौटे जप्त:

होली पर्व के मद्देनज़र आम नागरिकों की सुरक्षा, महिला सम्मान और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा व्यापक सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में चेहरा ढंकने वाले मुखौटों के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए कोरबा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए BNSS की धारा 106 के तहत 3000 से अधिक मुखौटे जप्त किए गए हैं।

मुखौटे पहनकर लूट, छीना-झपटी, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाओं की संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मुखौटा पहनकर न चलें और यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत