Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड की 500 से अधिक संपत्तियों की जांच, सत्यापन के लिए गठित टीम सक्रिय:
भोपाल। मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है। राज्यभर में 500 से अधिक संपत्तियों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें भोपाल, इंदौर और देवास सहित कई जिलों की 108 संपत्तियां प्रमुख रूप से जांच के दायरे में हैं।
क्या है मामला?
राज्य सरकार द्वारा गठित टीम वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के स्वामित्व, लीज और उपयोग को लेकर जांच कर रही है। कई संपत्तियों पर अवैध कब्जे और गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद प्रशासन ने संपत्तियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू किया।
किन संपत्तियों की हो रही जांच?
भोपाल, इंदौर और देवास की 108 संपत्तियों पर विशेष नजर प्रदेशभर में 500 से अधिक वक्फ संपत्तियां जांच के दायरे में संपत्तियों के दस्तावेजों, किराएदारों और लीजधारकों की हो रही जांच
टीम कर रही गहन जांच
वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम सभी संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर रही है। टीम यह देख रही है कि क्या संपत्तियों का उपयोग वक्फ अधिनियम के तहत हो रहा है या कहीं नियमों का उल्लंघन किया गया है।
क्या बोले अधिकारी?
जांच टीम के अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी संपत्ति पर अनियमितता पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी आदेश के तहत वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का व्यवस्थित रिकॉर्ड तैयार करने की प्रक्रिया भी जारी है।
आगे क्या होगा?
जांच रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी
गड़बड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
अवैध कब्जे हटाने और नियमों के पालन के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे