Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार यादव ने कार्यालय के अन्दर चल रही मतगणना कमेटी मीटिंग को छोड़कर कार्यालय के बाहर खड़े फरियादियों की स्वयं सुनी समस्याएं एक प्रार्थना पत्र का किया मौके पर निस्तारण
झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के स्यावनी खुर्द निवासी पीड़ित पति पत्नी ने आज मऊरानीपुर एसडीएम अजय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि साहब मेरा मकान गांव में हाईबे पर है जिस पर दबंग लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आरोप लगाया कि साजिश के तहत नाप करवाकर मेरा मकान और मेरी जमीन निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है ।
उक्त दबंग लोग मेरे साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते है और मेरे परिवार को परेशान करते हैं।
साहब मुझे उन दबंगो से जांच कर न्याय दिलाने की कृपा करे।