झांसी में दबंगो से परेशान होकर पति पत्नी पहुंचे एसडीएम के द्वार, एसडीएम से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार: NN81

Notification

×

Iklan

झांसी में दबंगो से परेशान होकर पति पत्नी पहुंचे एसडीएम के द्वार, एसडीएम से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार: NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T11:19:42Z
    Share on

 Reported By: Satendra Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


झांसी में दबंगो से परेशान होकर पति पत्नी पहुंचे एसडीएम के द्वार, एसडीएम से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार:

उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार यादव ने कार्यालय के अन्दर चल रही मतगणना कमेटी मीटिंग को छोड़कर कार्यालय के बाहर खड़े फरियादियों की स्वयं सुनी समस्याएं एक प्रार्थना पत्र का किया मौके पर निस्तारण

झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के स्यावनी खुर्द निवासी पीड़ित पति पत्नी ने आज मऊरानीपुर एसडीएम अजय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि साहब मेरा मकान गांव में हाईबे पर है जिस पर दबंग लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

आरोप लगाया कि साजिश के तहत नाप करवाकर मेरा मकान और मेरी जमीन निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है ।

उक्त दबंग लोग मेरे साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते है और मेरे परिवार को परेशान करते हैं।

साहब मुझे उन दबंगो से जांच कर न्याय दिलाने की कृपा करे।