थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब 52.02 लीटर जप्त कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार:NN81

Notification

×

Iklan

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब 52.02 लीटर जप्त कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार:NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T08:26:46Z
    Share on

 Reported By: Sharad Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


 

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब 52.02 लीटर जप्त कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार:

सीहोर- घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 06.03.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति ग्रे कलर की होण्डा एक्टिवा से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब भरकर विक्रय हेतु गणेश मंदिर रोड सीहोर तरफ जा रहे है।अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने व आरोपीगण को पकड़ने के लिये मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु व रेड कार्यवाही के लिये रवाना किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही - मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये हुये स्थान गणेश मंदिर रोड सीहोर पर पहुंचकर रेड कार्यावाही कर ग्रे कलर की एक्टिवा पर सफेद रंग की बोरियां ले जाते हुये 02 व्यक्तियो को पकड़कर कर नाम पता पूछकर उनके पास से तीन सफेद रंग की 03 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 289 क्वाटर अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस के प्रत्येक क्वाटर में 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 52.02 लीटर शराब कीमती करीब 60,000/- रुपये व अवैध शराब करने मे उपयोग में लायी गई स्कूटी होण्टा एक्टिवा को जप्त कर 02 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली में आरोपी 1. पलाश साहू पिता राजेश साहू 2. महेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व. श्री हरिशंकर के विरुद्ध थाना कोतवाली में  दिनांक 07.03.2025 को अपराध क्रमांक 174/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

नाम पता आरोपीगण - 1. पलाश साहू पिता राजेश साहू उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर 68 रेजीमेट रोड शाहजहांनाबाद भोपाल 2. महेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व. श्री हरिशंकर विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी 15 शंकरनगर छोला भोपाल

जप्त शुदा माल मशरुका तीन सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुल 289 क्वाटर अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस के प्रत्येक क्वाटर में 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 52.02 लीटर शराब कीमती करीब 60,000/- रुपये व अवैध शराब करने मे उपयोग में लायी गई स्कूटी दो पहिया वाहन ग्रे कलर की होण्डा एक्टिवा क्रमाक MP 04 UE 8087 कीमती करीब 1,00,000/- रुपये की जप्त की गयी।

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि विक्रम आदर्श, प्र. आर 554 कपिल सिंह, प्रधान आर 20 सुनील यादव, आर 405 हमीर सिंह, आर. 723 नीलेश, आर. 373 सोमेश जाट, आर. 64 संजय, सैनिक 352 नरेन्द्र, आर. राजेन्द्र की विशेष भूमिका रही।