अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म Jolly LLB 3 इस साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज : NN81

Notification

×

Iklan

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म Jolly LLB 3 इस साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज : NN81

22/03/2025 | मार्च 22, 2025 Last Updated 2025-03-22T06:08:32Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी-३' की रिलीज डेट सामने आ गई है :

डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये फिल्म इसी साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरेशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, और सुशील पांडे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म का बड़ा हिस्सा राजस्थान के अजमेर में शूट हुआ है। इस कोर्टरूम ड्रामा के पहले दोनों पार्ट सुपरहिट रहे हैं। अब कोर्टरूम ड्रामा कहानी का तीसरा पार्ट भी इस साल रिलीज होने वाला है। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।


JOLLY LLB सीरीज के पहले दोनों पार्ट रहे सुपरहिट 

डायरेक्टर सुभाष कपूर ने साल 2013 में फिल्म 'जॉली एलएलबी' नाम की फिल्म रिलीज की थी। इस फिल्म में अरशद वारसी ने बतौर हीरो और बमन ईरानी ने नेगेटिव किरदार निभाया था। अरशद के साथ अमृता अरोड़ा हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं। इस फिल्म में भी जज का किरदार सौरभ शुक्ला ने प्ले किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 13 करोड़ 50 लाख रुपयों से बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 43 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। इसके हिट होने के बाद मेकर्स ने 'जॉली एलएलबी-2' बनाई जो 2017 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार और अमृता अरोड़ा की जगह हुमा कुरेशी को लीड रोल में लिया गया। हालांकि सौरभ शुक्ला का किरदार नहीं बदला लेकिन वकील के तौर पर नया चेहरा अनु कपूर का दिखा। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 83 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 182 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी।