CBI ने अमेरिका को भेजा पत्र भेजकर एक निजी जासूस को खोजने और उनसे पूछताछ करने को कहा है, बोफोर्स घोटाला से जुड़ा मामला: NN81

Notification

×

Iklan

CBI ने अमेरिका को भेजा पत्र भेजकर एक निजी जासूस को खोजने और उनसे पूछताछ करने को कहा है, बोफोर्स घोटाला से जुड़ा मामला: NN81

05/03/2025 | मार्च 05, 2025 Last Updated 2025-03-05T08:44:11Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


बोफोर्स घोटाला मामले से जुड़ी जांच में बड़ा अपडेट आया सामने 

भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने अमेरिका को लेटर ऑफ़ रोगटोरी भेजा है। सीबीआई ने अमेरिका से जी जासूस माइकल हर्शमैन को ढूंढने और उनसे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है। आइए जानते हैं कि ये मामला क्यों सामने आया है और ये निजी जासूस कौन है जिससे पूछताछ करने की बात कही जा रही है। 


माइकल हर्शमैन ने एक न्यूज चैनल पर दावा किया था 

दरअसल सीबीआई ने अमेरिका को लेटर ऑफ़ रोगटोरी भेजकर निजी जासूस माइकल हर्शमैन को ढूंढने और उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है। माइकल हर्शमैन ने एक न्यूज चैनल पर दावा किया था कि वे 64 बोफोर्स तोप घोटाले की जांच में मदद कर सकता हैं। बता दें कि भारत में बोफोर्स घोटाला 1980 के दशक के सामने आया था। इस दौरान तत्कालीन राजीव गांधी सरकार पर घोटाले के आरोप लगे थे।  


टीवी इंटरव्यू को जांच का आधार बनाया गया

दिल्ली की अदालत के आदेश पर अक्टूबर 2024 में अमेरिका को पत्र रोगेटरी भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें अमेरिकी नागरिक के टीवी इंटरव्यू को जांच का आधार बनाया गया है। आपको बता दें कि प्रशासनिक स्वीकृतियों के कारण इसे पूरा होने में 90 दिन लग सकते हैं।


अमेरिका में जांच जरूरी मानी गई 

भारत के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बोफोर्स घोटाले पर अनियमितताओं का दावा किया गया था। इन दावों की सत्यता की जांच के लिए अमेरिका में जांच जरूरी मानी गई है। दिल्ली की अदालत ने सीबीआई के आवेदन को स्वीकार किया है। इसके बाद अमेरिका की न्यायिक प्राधिकरण को रोगटोरी पत्र भेजा गया है। अमेरिका से दस्तावेज गवाहों के बयान और अन्य जरूरी सबूत जुटाने का अनुरोध किया जाएगा।