Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

दो दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन: NN81

 Reported By: Gajendra Patel 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


दो दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन: 

व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड भुआ-बिछिया / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भुआ-बिछिया जिला मण्डला, श्रीमती मीनल गजबीर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कटंगामाल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिछिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दिनांक 06.03.2025 एवं दिनांक 07.03.2025 को किया गया। उक्त शिविर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिछिया को प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षक सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं ग्राम पंचायत कटंगामाल में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामवासी सहित पैरालिगल वालिंटियर श्री तारेंन्द्र झारिया मौजूद रहे।


व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड भुआ-बिछिया/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भुआ-बिछिया जिला मण्डला, श्रीमती मीनल गजबीर द्वारा मण्डला क्षेत्रांतर्गत महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों को संज्ञान में रखते हुए POCSO ACT, POSH ACT, संविधान के अनुच्छेद 15, अनुच्छेद 21. पेसा अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को प्रदत्त शक्तियों तथा बाल विवाह से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षणार्थियों को कठिन परिश्रम करने एवं अधिक से अधिक समय शिक्षा को प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes