प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ: NN81

Notification

×

Iklan

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ: NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T08:22:26Z
    Share on

 Reported By: Sharad Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ:

सीहोर - जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने किया ।  जिले के आष्टा, भैरूंदा, बुधनी एवं इछावर तहसील न्यायलयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिलेभर में कुल 26 खंडपीठों का गठन किया गया है। 

  इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश शर्मा ने कहा कि नेशनल लोक अदालत न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ और सस्ता माध्यम है। नागरिकों को इस अवसर का अवश्य लाभ लेना चाहिए। न्यायालय में सालों  से चलने वाले कई मामलों का लोक अदालत में आपसी सहमति से निराकरण हो जाता है। इससे पक्षकारों में आपसी सद्भाव बना रहता है और दोनों का पैसा और श्रम बचता है।

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने बताया कि आज आयोजित  नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 पराक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक विवाद सम्बंधी प्रकरण, अन्य सिविल प्रकरणों सहित कुल 1910 राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये हैं। इसके साथ ही विद्युत अधिनियम,  बैंक रिकवरी, जलकर एवं बीएसएनएल विभाग से सबंधित लगभग 12,500 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखे गए हैं ।