Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, पांच घायल: NN81

Reported By: Shailesh Kumar Yadav 
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, पांच घायल: 

नवाबगंज, फर्रुखाबाद -आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड पर गांव बांसमई के सामने दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा छठे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताते चले की नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी राजकुमार पुत्र गंगाराम जाटव अपनी पत्नी बेबी तथा अपने पुत्र निशांत तथा पुत्री निशा को लेकर बाजार होली के त्योहार के चलते कपड़े खरीदने के लिए जा रहे थे, तभी नवाबगंज की तरफ से जा रही बाइक पर मैनपुरी जनपद के थाना किशनी के गांव रामनगर निवासी विवेक कुमार पुत्र रविंद्र शाक्य अपनी चचेरी बहन प्रिया पुत्री शेर सिंह को साथ लेकर अपने घर वापस जा रहा था। घायल प्रिया के मुताबिक वह अपने भाई की ससुराल शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर मंगलीपुर से वापस आ रही थी, तभी ग्राम बांसमई के सामने आमने-सामने दोनों बाइक टकरा गईं। जिसमें विवेक कुमार तथा प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रिया का एक पैर भी टूट गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार, पत्नी बेबी, पुत्र निशांत, पुत्री निशा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची डायल 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी नवाबगंज लेकर आई। जहां डॉक्टर वशिष्ठ कटियार ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायल पत्नी बेबी, पुत्र निशांत और पुत्री निशा को चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल के द्वारा भेजे गए मीमो के आधार पर दरोगा हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes