सफाई कूड़ा प्रतिबंध होडिंग बॉन्डिंग जॉन आदि के सम्बंध में एक बैठक उपजिलाअधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई: NN81

Notification

×

Iklan

सफाई कूड़ा प्रतिबंध होडिंग बॉन्डिंग जॉन आदि के सम्बंध में एक बैठक उपजिलाअधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई: NN81

04/03/2025 | मार्च 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T11:35:08Z
    Share on
Reported By: Satendra kumar 
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


आज मऊरानीपुर तहसील सभागार मऊरानीपुर में अतिक्रमण पोलीथीन प्रतिबंध साफ सफाई कूड़ा प्रतिबंध होडिंग बॉन्डिंग जॉन आदि के सम्बंध में एक बैठक उपजिलाअधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता  में आयोजित की गई: 

 झाँसी, उत्तरप्रदेश - बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा पौराणिक इतिहास एवं प्रसिद्ध मऊरानीपुर नगर को हम सब एक साथ मिलकर खूबसूरत बनाएं लोगों में सुराग हो और सफाई व्यवस्था उत्तम हो इसको लेकर एक इकाई की तरह हम लोग मिलकर के कार्य करें जिससे मऊरानीपुर की पहचान को बड़ा आयाम देने के लिए हम सब एक साथ काम करें उन्होंने बताया कि नगर में हम सब मिलकर काम करें और व्यापारी बर्ग से लेकर नगर वासियों का सहयोग जरूरी है बैठक में ताया गया कि आप सभी के सहयोग से अंबेडकर चौराहा गरौठा चौराहा वह बस स्टैंड का अतिक्रमण  क्रम बट  तरीके से हटाया जाएगा

नगर को आवागमन में सुगम बना सकें इसके लिए नाली को सीमा रेखा मानी जाए उसके आगे अतिक्रमण नहीं करें उन्होंने कहा जो भी कार्य करेंगे सभी की मंशा के अनुरूप ही होगा व्यापारी हित में नागरहाट में और नगर की सुरक्षा के लिए कार्य किया जाएगा उन्होंने बताया की नगर में नगर में जगह-जगह लगने वाले टिकिया चाऊमीन बिरयानी जैसे तमाम तरीके के ठेले निर्धारित जगह पर लगाए जाएंगे नगर पालिका चौराहे से बड़ा बाजार तक भीड़ भाड़ को देखते हुए वन वे बांबे करने पर विचार किया गया बताया गया कि केवल ई रिक्शा ही रिक्शा का ही आवा गमन ही रहेगा अधिशासी अभियंता सर्विस कुमार ने बताया कि नगर में लगने वाले होर्डिंग का ठेका दे दिया गया है जगह-जगह लगने वाली होर्डिंग से परेशानी हो रही है इसके लिए व्यवस्था की गई है कि बिजली के खाबो पर वह सरकारी भवनों के पास कोई होर्डिंग नहीं लगाई जाएगी साथ ही होर्डिंग के लिए निर्धारित स्थान कर लिए गए हैं जिन पर कोडिंग लगाने के लिए दुकानदारों को अवगत करा दिया जाएगा इसके बावजूद अगर होर्डिंग लगेगी तो जुर्माना कार्यवाही की जाएगी नगर में घूम रही कचरा गाड़ियों में जिला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने की बात कही गई साथ ही बताया गया कि दुकानदार अपना कचरा डस्टबिन में जरूर रखें जो गाड़ी आने पर उसमें डालें नाली में कचरा बताया गया कि चौराहे पर चौराहों पर कूड़ा स्पोर्ट बने हुए हैं जिनके पास बेशुमार गंदगी व्याप्त है इसलिए कूड़ा घरों के जगह मोहल्ले में छोटे-छोटे डस्टबिन लगा दिए जाएं बैठक में बताया गया कि पॉलिथीन की बिक्री पर पूर्ण प्रथम प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित किया गया है जिससे नगर को पॉलिथीन मुक्त कर कार्य किया जाए पॉलिथीन की रोकथाम के लिए कार्यवाही की जाएगी और साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा  

बताया गया कि नगर को गौबंस  मुक्त करेंगे यह अभियान आज से शुरू हो चुका है इसके लिए कैटल कैचर गाड़ी तैयार होकर नगर में निकल चुकी है जो गोवंशों को पड़कर गौशाला में गौशाला में पड़कर छोड़ेगी बताया गया कि जो लोग गोवंश पालन कर रहे हैं वह अपनी पशुओं को घर में बांधकर रखें बा गधों को आवारा घूमने की हिदायत दी गई है इस दौरान नगर पालिका द्वारा एक कंट्रोल रूम का नंबर मोबाइल नंबर 7991 3571 70 जारी किया गया है जो 24 घंटे काम करेगा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर सूचना नगर पालिका कार्यालय में दी जा सकती है उप जिलाधिकारी ने बताया हर महीने दो दिन मेघा सफाई अभियान नगर में चलाया जाएगा जो दूसरे वह चौथे शनिवार को को होगा इसमें का सफाई अभियान में सुबह 7:00 बजे से 9:00 तक सफाई नगर वासियों की सहयोग से सफाई की जाएगी इस मौके पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौड़ सहित अखिलेश सेट अखिलेश सेट दीपू मोदी शिव कुमार

आयुष श्रीवास अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश बिलटिया राजेंद्र रावत आशिक कौशिक नंदू रावत शिवम पांडे धीरू विश्वकर्मा शहीद नगर पालिका के पाषर्दगढ़ हुआ नगर के जर्मन नागरिक मौजूद रहे