ग्राम बिजना में विद्युत कर्मियों के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज: NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम बिजना में विद्युत कर्मियों के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज: NN81

20/03/2025 | मार्च 20, 2025 Last Updated 2025-03-20T17:06:25Z
    Share on
Reported By: Satendra Kumar 


ग्राम बिजना में विद्युत कर्मियों के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज:

मऊरानीपुर,झाँसी। उल्दन थाना प्रभारी को कोमल प्रसाद पुत्र स्वर्गीय श्री बाबूलाल निवासी 22 कृष्ण विहार आवास विकास कॉलोनी थाना सीपरी बाजार जिला झांसी ने लिखित तहरीर देकर बताया कि मैं विद्युत विभाग में खंड मऊरानीपुर में टीजी सेकंड के पद पर तैनात हूं। आज दिनांक 20.9.2025 को मैं अपनी टीम कमलेश संविदा कर्मी लाइनमैन जगदीश संविदा कर्मी लाइनमैन के साथ ग्राम बिजना में समय 1:10 बजे उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार राजस्व वसूली हेतु ग्राम बिजना में ट्रांसफार्मर बंद करने हेतु पहुंचा तो लाइनमैन जगदीश कुशवाहा द्वारा ट्रांसफार्मर बंद किया गया। जैसे ही वह नीचे उतरा तो रविंद्र कुमार पुत्र रामकिशोर अहिरवार व अखिलेश पुत्र छोटे निवासी ग्राम बिजना थाना उल्दन जिला झांसी द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पूरी टीम को गाली गलौज करने लगे। हम लोगों ने मना किया तो लाइनमैन जगदीश पुत्र रमेश निवासी ग्राम नोटा थाना उल्दन जिला झांसी के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे तो लाइनमैन बेहोश हो गया। मौके पर आसपास के लोग आ गए तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। लाइनमैन जगदीश को नजदीकी सरकारी अस्पताल टहरौली में सरकारी एंबुलेंस से ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 132,110,352,351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।