Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट को पास किया जाना है। इसके लिए भाजपाने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया और लोकसभा में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा है:
भाजपा ने सांसदों को जारी किए गए व्हिप में कहा है- "लोकसभा में सभी भाजपा सांसदों को सूचना दी जाती है कि शुक्रवार को बजट 2025-26 की विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन किया जाएगा। इसलिए लोकसभा में भाजपा के सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे पूरे दिन सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।" आपको बता दें कि हर साल बजट को पास कराने के लिए सत्ताधारी पार्टी अपने सांसदों को व्हिप जारी करती है।
गिलोटिन का इस्तेमाल किसी विधेयक को चर्चा की अनुमति दिए बिना पारित करवाने में तेजी लाने के लिए किया जाता है
गिलोटिन को संसद में एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जाता है। गिलोटिन का इस्तेमाल किसी विधेयक को चर्चा की अनुमति दिए बिना पारित करवाने में तेजी लाने के लिए किया जाता है। अगर सरकार किसी विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराना चाहती है और विपक्ष इसमें देरी कर रहा है तो संसद में गिलोटिन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।