भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर माया प्रताप सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर हीरालाल मौर्य हुए निर्वाचित:NN81

Notification

×

Iklan

भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर माया प्रताप सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर हीरालाल मौर्य हुए निर्वाचित:NN81

05/03/2025 | मार्च 05, 2025 Last Updated 2025-03-05T11:23:36Z
    Share on

 Reported By: Maniram Soni 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर माया प्रताप सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर हीरालाल  मौर्य हुए निर्वाचित: 

एमसीबी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला के आदेशानुसार प्रवीण कुमार भगत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग भरतपुर ने आज समय पूर्वान्ह 12:00 बजे जनपद पंचायत भरतपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों की बैठक आहुत कर विशेष सम्मिलन की अध्यक्षता, पीठासीन अधिकारी के रूप में किये जाने हेतु सम्मिलन स्थल जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में उपस्थित रहे। इस सम्मिलन में जनपद पंचायत के कुल-18 निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में से 18 जनपद पंचायत सदस्य सम्मिलन में उपस्थित हुए  तत्पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी ने प्रवीण कुमार भगत द्वारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम को तैयार कर तथा सम्मिलन में घोषणा छत्तीसगढ पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन नियम 1995 के नियम 13 (3) के तहत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम पृथक-पृथक तैयार किया, जिसे सम्मिलन में घोषित किया गया तथा एक प्रति सम्मिलन की सूचना पटल पर चस्पा कराकर प्रदर्षित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत भरतपुर के अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थी  माया प्रताप सिंह/समरबहादुर, श्रीमती राजकली बैगा/ज्ञानप्रकाश बैगा, रविन्द कुमार बैगा/रामसाय बैगा, लालसाय बैगा/दशरू बैगा द्वारा नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुए एवं सभी नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये  तत्पश्चात् मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मतदान समप्ति के पश्चात् मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें माया प्रताप सिंह/समरबहादुर,(कुल मत-7) श्रीमती राजकली बैगा/ज्ञानप्रकाष बैगा, ,(कुल मत-1)  रविन्द कुमार बैगा/रामसाय बैगा, ,(कुल मत-4) लालसाय बैगा/ दशरू ,(कुल मत-6) प्राप्त हुए जिसमें माया प्रताप सिंह को सर्वाधिक मत प्राप्त हुआ और सम्यक रूप अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। इसी प्रकार जनपद पंचायत भरतपुर के उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु तीन(1, हीरालाल मौर्य, 2, अर्पिता सिंह, 3, नन्दिनी गुप्ता) के नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुए एवं सभी नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये  तत्पश्चात् मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मतदान समप्ति के पश्चात् मतगणना प्रारंभ हुई जिसमे (हीरालाल मौर्य,-7 मत , अर्पिता सिंह-05 मत , नन्दिनी गुप्ता-04 मत एवं अविधिमान्य 02 मत प्राप्त हुए) जिसमें सर्वाधित मत हीरालाल मौर्य को प्राप्त हुआ और सम्यक रूप से उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गये। निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण कुमार भगत द्वारा प्ररूप-छः में प्रमाण पत्र परिदत्त किया गया। तत्पश्चात् निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कर निर्वाचन की कार्यवाही समाप्त की गई।