बड़ौदा खुर्द पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच तथा पंच ने ली शपथ:
कवर्धा सहसपुर/लोहारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौदा खुर्द से नवनिर्वाचित सरपंच इन्दरमन पटेल और पंचायत के नवनिर्वाचित 12 पंचों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, ग्राम पंचायत में इस आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पंचों ने ग्राम के सर्वगुणविकास के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया| ग्राम विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का वादा : शपथ ग्रहण से पहले ग्राम पंचायत सचिव मदन वर्मा ने सभी निर्वाचित पंचों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद सरपंच और पंचों ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया, समारोह में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर पंचायत क्षेत्र में चंद्रमुखी विकास की प्रतिबद्धता जताई।
सरपंच इन्दरमन पटेल ने समारोह में उपस्थित सभी पंच ग्रामीणों की आभार जताते पंचायत की बुनियादी समस्याओं का त्वरित निराकरण समाधान कर विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव की जनता ने जो विश्वास जताया उसे पूरे ईमानदारी से निभाया जाएगा । ग्राम पंचायत में शिक्षा , स्वास्य, सड़क,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना प्राथमिकता होगी,