सीहोर में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण एक बुजुर्ग दम्पति को बिछड़ने से बचाया : NN81

Notification

×

Iklan

सीहोर में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण एक बुजुर्ग दम्पति को बिछड़ने से बचाया : NN81

04/03/2025 | मार्च 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T10:40:13Z
    Share on

 


सीहोर में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण एक बुजुर्ग दम्पति को बिछड़ने से बचाया :

02 मार्च 2025 को ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर–वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस में श्रीमती प्रमिला बेन और हरीश भाई एस-3 कोच में सीहोर अहमदाबाद तक आरक्षण था। प्‍लेटफार्म पर अत्‍यधिक भीड के कारण दोनों लोग अलग-अलग हो गए एवं तनाव में महिला अनारक्षित कोच में चढ़ गई। प्‍लेटफार्म से ट्रेन निकलते समय ऑन ड्यूटी मुख्‍य वाणिज्य निरीक्षक ने ट्रेन से चेन खींचने के लिए चिल्लाते हुए सुना। 

वाणिज्य निरीक्षक ने महिला की आवाज सुनकर ट्रेन को अलार्म चेन पुलिंग करवाकर ट्रेन रुकवाई। रेलवे सुरक्षा बल की मदद से महिला को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया तथा महिला द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के अनुसार श्री हरीशभाई से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। सीहोर स्‍टेशन पर श्री हरीशभाई के लिए घोषणा की गई और सौभाग्य से वे अपनी पत्नी की तलाश में ट्रेन में नहीं चढ़े। अंत में, दोनों मिल गए और उन्हें उज्‍जैन भेजा गया जहां से वे बस के माध्यम से अहमदाबाद गए। 

ऑन ड्यूटी रेल अधिकारियों एवम कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक बुजुर्ग दंपति को बिछड़ने से बचाया गया।  बुजुर्ग दम्पति ने रेल प्रशासन के कार्य प्रणाली की प्रशंसा की तथा इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रेल कर्मचारियों की तत्परता पर आभार भी जताया।