ग्राम पंचायत भुरसाडोगरी में भ्रष्टाचार व फर्जीवाडा का खेल, मामला जनपद पंचायत लांजी का: NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत भुरसाडोगरी में भ्रष्टाचार व फर्जीवाडा का खेल, मामला जनपद पंचायत लांजी का: NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T14:28:20Z
    Share on

 Reported By: Arun Rajpoot

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


ग्राम पंचायत भुरसाडोगरी में भ्रष्टाचार व फर्जीवाडा का खेल, मामला जनपद पंचायत लांजी का, सचिव एवं रोजगार सहायक मिल कर करवा रहे हैं शासकीय राशि का सुपड़ा साफ:

सिवनी- विकासखंड लांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भुरसाडोगरी में ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा मिलकर भ्रष्टाचार करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है आधिकारिक सूत्रों से पता चला है सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी मस्टर रोल  भरकर राशि आहरण किया जा रहा है जो स्वयं सचिव के द्वारा सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रमाणित कापी प्रदान किया गया है जो स्वयं जांच का विषय है किंतु शिकायत होने पर भी अधिकारियों के द्वारा जांच नहीं किया जाना संदेह का विषय है

इस संबंध में ग्राम बोरड़ी निवासी तुलसीदास लिल्हारे के द्वारा बताया गया कि रोजगार सहायक एवं सचिव के विरुद्ध मेरे द्वारा 20/2./2025 को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया है किंतु मामले में जनपद पंचायत लांजी के विभागीय अधिकारीयों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया  है