डाक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद शासकीय संस्थाओं में सेवा जरूर दें - कलेक्टर : NN81

Notification

×

Iklan

डाक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद शासकीय संस्थाओं में सेवा जरूर दें - कलेक्टर : NN81

03/03/2025 | मार्च 03, 2025 Last Updated 2025-03-03T06:24:15Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए कलेक्टर, फाइन आर्ट के विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर किया सम्मानित: 

कोरबा 02 मार्च 2025/ स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में उमंग 2025 वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री अजीत वसंत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कलेक्टर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा शासकीय संस्थाओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आधारभूत ढाँचा में सुधार करने तथा मानव संसाधनों की कमियों को दूर करने हेतु डीएमएफ से राशि की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा का कार्य सेवा से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप मरीजों का बेहतर उपचार कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि जिस तरह आप मेडिकल कॉलेज में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उसी तरह आप शासकीय संस्थाओं में रहकर सेवाएं भी दें। कलेक्टर ने वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने फाइन आर्ट का शुभारंभ किया  और विजेता रहे विद्यार्थियां को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

 कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ.के.के. सहारे ने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कलेक्टर द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के उन्नयन एवं विकास हेतु डी.एम.एफ एवं सी.एस.आर मद से लगभग 60-70 करोड़ रूपए सहयोग किया गया है। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में मरीजो के हित के लिये भविष्य में सी.टी.स्केन मशीन एवं एम. आर. आई मशीन की सुविधा हेतु उचित कार्यावाही किया जा रहा है। जिससे की मरीजो बाहर न जाना पडे़। इस अवसर पर डॉ.गोपाल सिंह कंवर, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, तथा फाइन आर्ट के अध्यक्ष डॉ.आदित्य सिसोदिया एवं डॉ. अरुणिका सिसोदिया एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।