Reported By: Dilip Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
बहराइच में उत्साह के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ईद एक दूसरे के साथ गले लगकर भाई चारे का दिया संदेश:
उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र मिहींपुरवा में ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे के साथ गले लगकर ईद की बधाई भी दी, है, बच्चे और नौजवान और बूढ़े ईदगाह जाकर नमाज अदा की मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां रविवार की रात चांद दिखने के बाद सोमवार की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बच्चों और बूढ़े और नौजवानों ने मस्जिदों और ईदगाहों में जाकर नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए।इसके बाद नमाज अदा करने के उपरान्त एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी है, सभी ने देश में अमन और शांति कायम रखने की दुआ मांगी है, इस अवसर पर पुलिस के आलाधिकारी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। यह त्यौहार पूरे भारत में श्रध्दा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।