Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
भारत के मणिपुर राज्य में एक के बाद एक भूकंप की घटना सामने आ रही है:
इन भूकंपीय घटनाओं ने लोगों के दिलों में खौफ भर दिया है। बुधवार को पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में भूकंप की दो घटनाएं देखने को मिली हैं जिस कारण लोग सहम उठे। भूकंप के ये झटके करीब-करीब पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कि मणिपुर में भूकंप कब आए और इनकी तीव्रता क्या थी।
एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है
बुधवार को मणिपुर में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें से एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। इसके झटके पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए। शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक ये भूकंप राज्य में पूर्वाह्न 11बजकर छह मिनट पर आया। इस भूकंप का केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के यायरिपोक से 44 किलोमीटर पूर्व में और 110 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके झटके असम मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। मणिपुर में बुधवार को दूसरा भूकंप दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आया जिस कारण लोग और ज्यादा डर गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। भूकंप राज्य के कामजोंग जिले में 66 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं है