Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के पीठाधीश्वर ने कहा शीघ्र ही शुरू करेंगे जनजागरण अभियान, हर देशभक्त करे आक्रांता के महिमा मंडन का विरोध :
नानपारा बहराइच। संभल में प्रशासन की ओर से यहां प्रतिवर्ष लगने वाले नेजा मेले को इस बार अनुमति न दिये जाने के बाद बहराइच में भी सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले को लेकर विरोध शुरू हो गया है इस मेले के खिलाफ अब साधु संतों में भी नाराजगी मुखर हो गयी है प्रख्यात संत व पंचवटी श्रीसीताराम आश्रम रिसिया के पीठाधीश्वर संत रविशंकर जी गुरुभाई ने कहा कि एक गाजी की मजार पर लगने वाला यह मेला हिंदुओं की अस्मिता पर कलंक है इसका विरोध प्रत्येक देशभक्त को करना चाहिए।
आश्रम की ओर से जारी किये गये अपने वक्तव्य में पीठाधीश्वर ने कहा कि महमूद गजनवी के भांजे और निर्मम सिपहसालार सालार मसूद का इतिहास किसी से छुपा नहीं है इसने कितने मंदिर तोड़े, कितना नरसंहार किया और कितनी बहू बेटियों की इज्जत लूटी। ऐसे विदेशी आक्रांता की कब्र पर मेला लगाया जाना यह साबित करता है कि हिंदुओं को अपनी अस्मिता की कत्तई परवाह नहीं है। पीठाधीश्वर रविशंकर जी बीते दिनों मिहींपुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिये गये उस बयान का स्वागत किया है जिसके तहत उन्होंने देश में किसी भी आक्रांता का महिमा मंडन बर्दाश्त न किये जाने की बात कही है उन्होंने कहा कि इस शीघ्र ही वह इस बारे में एक यात्रा निकालेंगे जिसके तहत लोगों को इस आक्रांता की असलियत बतायेंगे और हिंदू जनसमुदाय को जागरूक करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से इस विदेशी आक्रमणकारी की दरगाह पर लगने वाले मेले को अनुमति न देने की मांग की है।