Reported By: Gajendra Patel
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
अंजनिया में शांति समिति की बैठक आयोजित: असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई:
मंडला - बम्हनी थाना के पुलिस चौकी अंजनिया में शनिवार को होली व जुम्मे के पर्व को लेकर चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई l इस दौरान गांव से जनप्रतिनिधि, आमजन और मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लियाl जिसमें आगामी होली और जुम्मा के पर्व को लेकर चर्चा की गई l
असामाजिक तत्वों पर की जाएगी कार्रवाई
चौकी प्रभारी प्रवीण शर्मा नें बताया कि त्योहारों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अलावा पर्व में खलल डालने वाले आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि गांव में त्योहारों के बीच शांति व्यवस्था बनाई जा सके l
ग्रामीणों से लिए गए सुझाव
शांति समिति पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा चौकी प्रभारी को गांव की व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए गए इसमें यातायात व्यवस्था,के अलावा अन्य गंभीर मुद्दे शामिल थे l जिनका व्यवस्थित ढंग से सभी समस्याओं का हल करने की बात चौकी प्रभारी के द्वारा की गई l
शांति समिति की बैठक में पुलिस चौकी प्रवीण शर्मा, ए एस आई राजेश सराठे, चौधरी अशोक यादव, आरक्षक और गांव के जनप्रतिनिधि नागरिक शामिल रहे l