Reported By: Sameer Ali
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
शुजालपुर में लोक अदालत में समस्या का समाधानः ढाई साल से अलग रह रहे दंपती एक साथ आए; 46 लाख से अधिक की वसूली हुई:
शुजालपुर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगाई गई। जिला और अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार भलावी ने इस लोक अदालत में अलग-अलग विवादों का समाधान किया गया। लोक अदालत में स्थानीय निकायों ने वसूली की।
नगर पालिका शुजालपुर ने 20.80 लाख, अकोदिया ने 5 लाख, पोलायकलां ने 5 लाख और कालापीपल ने 2.50 लाख रुपए की वसूली की। मध्य प्रदेश बिजली वितरण कंपनी ने 13 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल की।
न्यायाधीश कनिष्ठ खंड गजल पाहवा के न्यायालय में ढाई साल से अलग रह रहे विष्णु प्रसाद मालवीय और रितु मालवीय ने समझाइश के बाद साथ रहने की सहमति जताई। विष्णु प्रसाद खमलाय के निवासी हैं, जबकि रितु सेमलिखेड़ा की रहने वाली हैं।