Reported By: Sharad Sharma
सीहोर - जिला पुलिस लाइन सीहोर में रविवार को हुआ हार्ट चेकअप शिविर का आयोजन:
➡️ पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार दिनांक 09.03.2025 दिन रविवार को जिला पुलिस लाइन सीहोर में हार्ट चेकअप एवं अन्य जांचों के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
➡️ उबुन्तु हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम द्वारा शिविर में भाग लिया जाकर हार्ट चेकअप एवं अन्य जांचे की गई ।
➡️ शिविर में 112 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिजनो ने हार्ट का चेकअप एवं अन्य जांचों को कराया गया ।
➡️पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविरों की भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक सीहोर
➡️हार्ट चेकअप शिविर से पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने लाभ प्राप्त किया ।
इस अवसर उबुन्तु हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम एवं रक्षित निरीक्षक श्री उपेन्द्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत ,सूबेदार अजय भिरे सहित अन्य पुलिस स्टॉफ़ उपस्थित रहा ।