साइबर सुरक्षा महिला अपराध आदि के संबंध में जन चेतना शिविर: NN81

Notification

×

Iklan

साइबर सुरक्षा महिला अपराध आदि के संबंध में जन चेतना शिविर: NN81

30/04/2025 | अप्रैल 30, 2025 Last Updated 2025-04-30T05:05:51Z
    Share on

  Reported By: Sanjeev Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


साइबर सुरक्षा महिला अपराध आदि के संबंध में जन चेतना शिविर:

गंजबासौदा नगर से 9 किलोमीटर दूर ग्राम गमाखर श्री राम मंदिर पर उपस्थित श्रद्धालु जनो दुकानदार एवं जनसाधारण जनप्रतिनिधि को साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक कार्यक्रम किया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा श्री रोहित काशवानी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चौबे के निर्देशन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बासौदा देहात निरीक्षक आशुतोष सिंह  एवं थाने का अन्य स्टाफ द्वारा साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान आमजनों को साइबर सुरक्षा संबंधी बिंदु बार वर्तमान में किस तरीके के फ्रॉड चल रहे हैं उनके बारे में  विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें सभी का सहयोग रहे एवं अधिक से अधिक लोगों तक एवं परिवार के सदस्यों एवं सामाजिक तौर पर प्रत्येक व्यक्ति तक जागरूकता अभियान की जानकारी पहुंच सके जिससे लोगों के साथ साइबर अपराध घटित ना हो सके साइबर फ्रॉड के बचाव एवं साइबर फ्रॉड हो जाने पर किस प्रकार पोर्टल एवं 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक दुकानदार भी शामिल रहे जिन्होंने अपने सवाल भी पूछे जिनके जवाब दिए गए । इस दौरान थाना प्रभारी महोदय निरीक्षक आशुतोष सिंह थाने से सहायक उप निरीक्षक केसरी प्रसाद शर्मा प्रहलाद रघुवंशी प्रधान आरक्षक सुरेश यादव आरक्षक पृमेंद्र नामदेव द्वारा लोगों में जागरूकता लाई गई ।