Reported By: Sanjeev Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas9
नवांकुर विद्यालय की इंग्लिश मीडियम कक्षा 12 की छात्रा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया:
गंजबासौदा नगर के नवांकुर विद्यालय की इंग्लिश मीडियम की छात्रा कुमारी कनक शर्मा पुत्री संजीव कुमार शर्मा जिला ब्यूरो ने कक्षा 12 परीक्षा में 500 में से 457 अंक प्राप्त किये कुमारी कनक शर्मा ने अपनी मेहनत व लगन से नवाअंकुर विद्यालय का नाम ऊंचा किया इसके लिए नगर के लोगों ने बधाई दी श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव रिटायर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सुनील बाबू पिंगले ओम प्रकाश जैन लड्डू भैया अनिल पाठक जिला ब्यूरो अशोक शर्मा जिला ब्यूरो सचिन दीक्षित जिला ब्यूरो गजेंद्र ओदिचय संवाददाता ने कनक शर्मा के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया