सम्मान समारोह आयोजित,A-ग्रेड प्राप्त छात्रों का सम्मान, अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम - NN8

Notification

×

Iklan

सम्मान समारोह आयोजित,A-ग्रेड प्राप्त छात्रों का सम्मान, अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम - NN8

29/05/2025 | मई 29, 2025 Last Updated 2025-05-29T15:02:59Z
    Share on


डग:- विद्या भारती शिक्षण संस्थान, झालावाड़ (चित्तौड़ प्रांत) द्वारा संचालित सेठ श्री कृष्णचन्द्र आदर्श विद्या मंदिर, डग में आज दिनांक 29 मई 2025 को कक्षा अष्टमी (8वीं) के उन भैया-बहिनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में A-ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।समारोह की अध्यक्षता रमेशचन्द्र शर्मा(कैशियर) ने की, वहीं प्रबंध समिति के सचिव घनश्याम सोनी एवं सक्रिय सदस्य उमाकांत शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी पुष्पा अरोड़ा ने जानकारी दी कि यह सम्मान समारोह छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।कार्यक्रम में दयाराम वर्मा, उर्मिला व्यास, अंजलि व्यास, अंजलि जोशी एवं रंजना शर्मा उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार जोगी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का हार्दिक आभार प्रकट किया।


डग से news nation 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट