उत्तर प्रदेश बहराइच
न्यूज़ नेशन 81
दिलीप राव कि रिपोर्ट
मिहींपुरवा। मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर में बृहस्पतिवार को डायमंड पैलेस में संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई ।इसमें संविधान ,जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी गई। चौपाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहाना सिद्दीकी रही।जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के हाथ में संविधान ही नहीं उनके दिल में भी संविधान है। उन्होंने वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जातीय जनगणना, शिक्षा और नौकरियों में हिस्सेदारी की मांग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी ।सरकार को इसके लिए मजबूर किया। शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने ईडी, इनकम टैक्स, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की गिरती साख को बचाने के लिए जनता को जागरूक किया , साथ ही ग्रामीण संकट और कल्याणकारी नीतियों के मुद्दों को भी उठाया।इसी कड़ी में जय बापू, जय भीम संवाद के तहत मोतीपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई ।पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई। इसके बाद मोतीपुर में घर-घर झंडा कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क किया गया। कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया गया। जिला अध्यक्ष ने लोगों के घरों पर कांग्रेस का झंडा भी लगाया । कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, किसानो, मजदूर और वंचित समुदायों की भागीदारी रही ।